सीकर,। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एम.एस. बिट्टा ने सीकर स्थित प्रिंस एजुहब के विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी के कैम्पस में 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों को संबोधित किया। अपने ओजस्वी उद्बोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रथम की भावना का संदेश दिया। देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महापुरूषों एवं शहीदों के जीवन को याद करते हुए कहा कि इस देश को सभी धर्म एवं जाति के लोगों ने सजाया है। विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आगे से इस देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी यहाँ बैठे प्रत्येक नौनिहाल की हैं। राजस्थान की संस्कृति आज भी गौरवमयी है एवं शेखावाटी के सैनिकों के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता। लगभग 45 मिनट के उद्बोधन के दौरान विद्यार्थियों का जोश देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के दौरान तिरंगा लहराते विद्यार्थियों के वंदे मातरम् एवं जय हिन्द के जयघोष से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति मयी हो गया। अन्त में उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा एवं आतंकवाद मुक्त राष्ट्र की शपथ दिलायी। इसके बाद एक विशेष टॉक शो में प्रिंस कॉलेज एवं प्रिंस एनडीए एकेडमी के विद्यार्थियों से वन-टू-वन रूबरू हुये। विद्यार्थियों द्वारा आतंकवाद, नक्सलवाद, ब्रेन ड्रेन, आईएसआईएस, आतंक फंडिंग, रोल मॉडल, आतंकवादियों का सोशल मीडिया में महिमा मंडन आदि विषयों पर पूछे गये रोचक सवालों के सटीक जवाब दिये। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी आदि ने गुलदस्ता एवं स्मृति चिह्न देकर एम.एस. बिट्टा का स्वागत किया। गौरतलब है कि पंजाब में जन्मे बिट्टा मात्र 8 वर्ष की उम्र में ही सामाजिक कार्यों से जुड़ गए। वे देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए भी तरह-तरह के मुहिम चलाते आ रहे हैं। इसी कारण इनके ऊपर 14 बार जानलेवा आतंकी हमले भी हो चुके हैं। सरकार द्वारा उन्हें लाईफ टाइम जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। वे शहीद सैनिकों और आतंकवादी घटना में शहीद हुए लोगों के परिवार वालों के लिए काम करते आ रहे हैं। विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनकी डिबेट दर्शकों के लिए आकर्षण का विषय बनी रहती है।
————–
कोई भी आतंकवादी ताकत देश को तोड़ नहीं सकती-एम.एस. बिट्टा -विद्यार्थियों से किया संवाद…
ram