मोबाइल मांगने पर पिता की डांट से नाराज होकर जयपुर चला गया था बालक।
जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग लड़के को त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में दस्तयाब कर लिया।
जमवारामगढ़ थाना प्रभारी सीताराम सैनी ने बताया की परिवादी रामप्रसाद पुत्र छेदीलाल जाट उम्र 38 साल निवासी नवावां पुलिस थाना सैनी कोतवाली जिला कौशम्बी उत्तर प्रदेश हाल निवासी पैट्रोल पंप के सामने थोलाई थाना जमवारामगढ द्वारा प्रार्थना पत्र में अपने नाबालिग लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना जमवारामगढ़ में प्रकरण संख्या 211/2023 में दर्ज किया गया।
नाबालिग लड़के को त्वरित दस्तयाब करने के लिए प्रभावी कार्यवाही हेतु जमवारामगढ़ थाना प्रभारी सीताराम सैनी के नेतृत्व में पुलिस पुलिस टीमों का गठन किया गया। जमवारामगढ़ थाना प्रभारी सीताराम सैनी ने बताया की बालक द्वारा मोबाइल मांगने पर पिता ने बालक को डांट दिया था जिससे रूठकर बालक जयपुर चला गया जहां पर बालक को पुलिस ने जयपुर मे जगतपुरा के पास अक्षयपात्र से बालक को दस्तयाब किया। थाना प्रभारी सीताराम सैनी ने बताया की बालक के पिता मजदूरी करते हैं, ओर बालक यहां अपने पिता के साथ जयपुर में पहले भी काम कर चुका था, इसलिए वो बस में बैठकर जगतपुरा अक्षयपात्र पहुंच गया। पुलिस ने लड़के को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने जमवारामगढ़ थाना पुलिस का आभार जताया।