रतनगढ़ ।जश्न ईद-ए-मिलाद-उन नबी के मुबारक अवसर मुस्लिम भाइयों ने जुलूस निकाला। वहीं जुलूस में शामिल होकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पूसाराम गोदारा द्वारा तेलियाँन मस्जिद के पास सभी उलेमाओं व धर्म गुरु चीफ शहर काजी रजामुराद अल्वी और पूर्व चीफ ईस्माइल काजी, मस्जिदो के ईमाम जन मान्य नागरिक बुजुर्गगण व युवाओं को साफ़ा व माला पहना कर उन को सम्मानित किया व फल वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद चाकलान, युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका, शहर मंडल अध्यक्ष इलियास खान, पार्षद अब्बास गोरी, पार्षद साबू तेली, आजम खान, जाकिर खान, बिलाल पार्षद, दाऊद, खत्री अनवर निर्वाण संदीप भार्गव आदि उपस्थित थे।
जश्न ईद-ए-मिलाद-उन नबी पर निकला जुलूस
ram