जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में कोटा में 5 साल में हुए विकास कार्यों की पुस्तिका का विमोचन बुधवार को सिविल लाइन स्थित उनके निवास पर किया।
कोटा नगर विकास न्यास द्वारा ’’5 साल बेमिसाल’’ पुस्तक तैयार की गई है। जिसमें कोटा शहर में 5 साल में हुए विकास कार्यों की जानकारी तस्वीरों के साथ दर्शाई गई है। वहीं न्यास द्वारा विभिन्न लॉन्च की गई योजनाओं के बारे में भी पुस्तक में जानकारी साझा की गई है।
विकास कार्यों की पुस्तिका के विमोचन के मौके पर ओएसडी आरडी मीणा, सचिव मानसिंह मीणा रहे मौजूद रहे।
—