सीकर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 2 अक्टूबर को सद्भावना दौड़ का आयोजन जिला स्तर पर जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को सद्भावना दौड़ आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सद्भावना दौड़ रैली मार्ग में पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं करने, नगर परिषद को साफ—सफाई करवाने, पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था, शिक्षा विभाग को सद्भावना दौड़ में सहभागिता के लिए विद्यालय के 150—200 छात्रों को भिजवाने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस की व्यवस्था करने, खेल विभाग को रूट चार्ट तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सद्भावना दौड में विजेता खिलाडिय़ों (5 पुरूष वर्ग एवं 5 महिला वर्ग) को ट्रेक सूट दिये जायेंगे।
गांधी जयंती पर सद्भावना दौड़ के संबंध में बैठक आयोजित
ram