बीकानेर। बीकानेर शहर के नजदीक रिड़मलसर गांव स्थित मरुधरा ग्रामीण बैंक में गत शुक्रवार की रात्रि को बड़ी चोरी का प्रयास किया गया, किंतु अज्ञात चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। यह पूरा मामला बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जहां दो युवक बैंक की सेफ तक पहुंच गए, किंतु लॉकर नहीं खुलनेे की वजह से बैरंग ही लौट गए। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जयनारायण थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी मेें जुटी है। इस बैंक में स्टाफ पहुंचा तो उन्हें चोरों के अंदर घुसने का पता चला। अंदर सामान बिखरा हुआ था। ताले भी टूटे हुए थे। सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि दो युवक अंदर घुसे थे। बीस से पच्चीस साल के इन युवकों ने सीसीटीवी कैमरे की केबल काट दी थी लेकिन सेफ रूम में लगे कैमरों में वो कैद हो गए। बाद में इन कैमरों को भी हटाने का प्रयास किया लेकिन तब डीवीआर में उनका चेहरा आ चुका था। दोनों चोरों ने सेफ रूम में लगे लॉकर्स तोडऩे का भी प्रयास किया है। एक भी लॉकर नहीं टूटने से चोर कुछ लेकर नहीं जा सके।