गणपति देवा,तुमसे बढ़कर कौन, स्वामी तुमसे बढ़कर कौन

ram


सीकर। धण्टाघर के पास आर्दश विधा मन्दिर में गणेश चतुर्थी उत्सव पर संगीत आयोजित किया। पंडित उमा शंकर ने गजानन की पूजा अर्चना, श्री गणेश वंदना, ज्योत प्रज्वल्लन और आरती के साथ महिला संगीत आरंभ हुआ। तनय काठपाल ने गणेश गौरा ने तुझे जनम दियो है, शिव ने दिया है उपदेश,तेरी जय हो गणेशÓ भजन गाकर जागरण की शुरुआत की। ‘तोरे गंगा के जल से धुलाये चरण, मोरे अंगना पधारो हे गजानन..Ó भजन गायन कर श्रद्धालुओं को झूमाया। विशेष रूप से पधारे भजन गायक ने ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.Ó और ‘दुनिया के ठुकराए हम सब आन पड़े तेरे द्वारे, सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे.Ó एवं महिला गायिका ने ‘ओम नम: शिवाय शंभू ओम नम: शिवायÓ, ‘हम नैन बिछाए ,हे गणपति आ जाओÓ एवं जुगल दरगड़ ने ‘तुम जो कृपा करो तो, मिट जाये विपदा सारी.Ó और ‘देवा हो देवा, गणपति देवा,तुमसे बढ़कर कौन, स्वामी तुमसे बढ़कर कौन..Ó जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। प्रसाद वितरण के साथ जागरण की समाप्ति हुई। गणपति बप्पा का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया जाएगा। नवीन बुटोलिया, कार्तिक, विनय , प्रभु सैनी, प्रवीण सोनी, सतीश सोनी,शंकर मराठा ,राजू मराठा, मुकेश सोनी, बंटी सोनी ,पवन सोनी , रोहित, अरुण बोहरा और जय जोगानी समेत अच्छी खासी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *