कोडमदेसर गांव में अमर बकरों के बने निवास हॉल एवं चारागाह का शुभारंभ उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा किया गया

ram

बीकानेर। शुक्रवार को स्व. सेठ हीरालाल गहलोत की स्मृति में कोडमदेसर में राहगीरों हेतु प्याऊ के साथ ही अमर बकरे के लिए निवास हेतु नवनिर्मित हॉल एंव चारागाह का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी एंव श्री मति तुलसीदेवी गहलोत ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत ने ऊर्जा मंत्री भाटी का सांफ़ा एंव माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही ऊर्जा मंत्री को नवनिर्मित हॉल एंव चारागाह का अवलोकन करवाया। इसके बाद ऊर्जा मन्त्री ने कोडमदेसर भेरुजी मंदिर में जाकर स्थानीय पुजारियों के साथ आरती कर अपनी धोक भी दी। जहां मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जेठाराम गहलोत ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। समाजसेवी किशन लाल गहलोत ने बताया कि आज पूजा पाठ एंव मंत्रोच्चार के साथ इस शुभ कार्य का आरम्भ किया गया है, इस परिसर में अभी लगभग 100 के करीब अमर बकरे है जिनका देखरेख हेतु पूर्ण कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है, इसी परिसर में इनके भोजन (चारे) हेतु भी एक बड़े हॉल का निर्माण भी करवाया गया है साथ ही आगे आने वाले अभी अमर बकरे की एंट्री एंव देखरेख की सम्पूर्ण जिम्मेवारी भी गहलोत परिवार द्वारा की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अवलोकन कर कहा कि भगवान की कृपा से सेठ हीरालाल गहलोत परिवार सदैव पुण्य कार्यो में अग्रणी रहा है आज से पहले इन अमर बकरे की देखरेख हेतु ज्यादा अच्छी व्यवस्था नही थी। इसके अलावा शीतल प्याऊ होने से दर्शन करने वाले एंव राहगीरों को काफी राहत मिलेगी। आमजन की सुविधा हेतु मेरे द्वारा फांटे से मंदिर तक नई सड़क का निर्माण कार्य एंव मंदिर के पास उप स्वास्थ्य केंद्र भी आरम्भ होने वाला है। ऊर्जा मंत्री के स्वागत एंव आरती में कांग्रेस नेता शशि शर्मा, रूप जी ठेकेदार, लखुराम गहलोत ठेकेदार, कर्मचारी नेता रमेश तिवाड़ी, भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनन्द सिंह भाटी, कांग्रेस महासचिव फ़िरोज भाटी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मगन महाराज, कांग्रेस नेता नासिर तंवर, दिलीप सारण, सुनील यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष कुलदीप तंवर, बाबूलाल उपाध्याय, बंशी गहलोत, कैलाश कच्छावा, नारायण भाटी, महबूब अली रंगरेज, संजय भाटी, भागीरथ भाटी, फ़िरोज भुटटो, सत्यनारायण सिंगोदिया, माणक गहलोत, हिम्मत सिंह सांखला, दिनेश गहलोत, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पड़िहार, नीरज गहलोत, एस पी गहलोत, बल्लू गहलोत, रणजीत स्वामी, अनीस तंवर, हरिकिशन गहलोत सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *