गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सम्पन्न एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में किया आयोजित

ram
भुसावर. भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा की ओर से कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया गया।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अंशु मित्तल ने बताया कि शाखा की ओर से भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत भारतीय गुरु-शिष्य परम्परा को जागरूक रखने के लिए गत 24 अगस्त से गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम कस्बे के कुल 14 सरकारी व निजी विद्यालयों में आयोजित किया गया और कार्यक्रम का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुजी कपिल शर्मा व छात्र आयुष अवस्थी को सम्मानित कर किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय में एक-एक श्रेष्ठ गुरुजी व एक-एक श्रेष्ठ छात्र को दुपट्टा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रभारी शेरसिंह सैनी रहे एवं विद्यालय प्रभारियो ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आज के समय जरूरत होना बताया।
 भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन 13 सितंबर को———
स्थानीय शाखा की ओर से संस्कार प्रकल्प के तहत आगामी 13 सितंबर को कस्बे के विभिन्न विद्यालयों में भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रथम चरण की लिखित परीक्षा आयोजित की जावेगी। इस मौंके पर शाखा के देवकीनंदन सोनी, अरविंद बंसल, बबली सैनी, ताराचंद, वीरेन्द्र सैन, चंद्र प्रकाश आर्य, राजेश गोयल, निक्कू सोनी एवं विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *