
नवलगढ. नवलगढ़ डूण्डलोद के जांगिड फार्म हाउस में नवलगढ के अलायंस क्लब सदस्यों तथा डूण्डलोद के गणमान्य लोगो के गे टूगेदर कार्यक्रम में डूण्डलोद को गोल्डन एण्ड ग्रीन हेरिटेज विलेज बनाने का संकल्प दोहराया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ दयाषंकर जांगिड ने बताया कि डूण्डलोद षिक्षा भामाषाहों तथा घुड़सवारी व पर्यटन का केन्द्र रहा है। हम लोगो ने पिछले वर्ष समिति बनाकर पर्यटक विकास व गांव की सुंदरता के लिए शहर के मकानों को गोल्डन तथा पूरे गांव में वृक्षारोपण कर हरा भरा बनाने का निष्चय किया था। वृक्ष मित्र श्रवण कुमार व अन्य ग्रामीणों द्वारा इस दौरान हजारों वृक्ष लगाये गये। हरा भरा सफलता पूर्वक किया है लेकिन गोल्डन विलेज के लिए प्रयत्न किन्ही कारणों से कमजोर रहे है। आपने कहा कि अक्टूबर माह में डूण्डलोद के गणमान्य लोगो को लेकर झूपा स्टेण्ड से लेकर गढ़ तक पहले चरण का गोल्डन बनाने का कार्य 2025 के पहले करने का निष्चय किया। इसी के लिये सबने अपनी सहमति प्रदान की व पूर्ण सहयोग करने का वादा किया। वृक्ष मित्र श्रवण कुमार के सहयोग से अषोक के पौधे अतिथियों द्वारा लगाये गये। ेसभी के सहयोग से जांगिड फार्म हाउस चार वर्षो में हरा भरा व सुंदर हो गया है। कार्यक्रम में नवलगढ के पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाषंकर जांगिड पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोतीचंद मालू, शषि मालू, प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा, संजय बासोतिया, इन्दिरा शर्मा, पूर्व प्रांतपाल गंगाधर सिंह सुण्डा, पूर्व प्रांतपाल शीषराम डूडी, पूर्व प्रांतपाल जनार्दन घोडेला, पूर्व प्रांतपाल मुरली मनोहर चोबदार, लार्ड कृष्णा के अध्यक्ष सुहित पाडिया, राधाकृष्ण के अध्यक्ष एडवोकेट अष्विनी कुमार महर्षि , हमदर्द के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार, मानव के अध्यक्ष श्रवण कुमार जाखड़, सचिव के के डीडवानिया, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, पियूष चौखानी, सीताराम घोड़ेला, रामकुमार सिंह राठौड़, दषरथ सैनी, बाबूलाल शर्मा, विकास कुमार, गंगाधर मील तथा डूण्डलोद के कुंवर राघवेन्द्र सिंह, डॉ भास्कर बी रावल, मुकेष पारीक, उमेष मिश्रा, ओमप्रकाष तोलासरिया, पूर्व सरपंच राधेष्याम सैनी, सुभाष जांगिड आदि लोगो ने कार्यक्रम मे ंभाग लिया। ज्ञात रहे जांगिड फार्म हाउस में आर्गेनिक खेती की जाती है सौलर प्लांट लगे हुये है। गोष्ठियांे के लिये रमणीक स्थल बन गया है।


