जयपुर . जयपुर में सोमवार दिनदहाड़े एक कॉलेज के बाहर खड़ी गाड़ियों के लॉक तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है। मास्क पहनकर आया बदमाश कारों में रखे करीब 5 लाख रुपए कीमत के मोबाइल-लेपटॉप के साथ कैश चोरी कर ले गया। मानसरोवर थाने में एलएलबी का एग्जाम देने आए स्टूडेंट्स ने चोरी की शिकायत दी है। कॉलेज के बाहर लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद मिली है। फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। मानसरोवर के किरण पथ स्थित महावीर लॉ कॉलेज के बाहर पार्किंग में चोरी की वारदात हुई है। कॉलेज में सोमवार दोपहर एलएलबी फाइनल ईयर के एग्जाम थे। एग्जाम देने आए स्टूडेंट्स ने अपनी गाड़ियों को कॉलेज के बाहर पार्किंग में खड़ा किया था। एग्जाम सेंटर में जाने से पहले स्टूडेंट्स अपने मोबाइल-लेपटॉप व बैग-पर्स गाड़ियों में रखकर गए थे। एग्जाम सेंशन के दौरान 3-4 कार के लॉक तोड़कर बदमाश उसमें रखा सामान बैग में रखकर पार हो गया। एग्जाम खत्म होने के बाद बाहर निकले स्टूडेंट्स के अपनी-अपनी गाड़ियां संभालने पर चोरी की वारदात का पता चला। CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत कॉलेज के बाहर लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर चोर की करतूत कैद मिली। दोपहर करीब 1:10 बजे मास्क लगाकर एक बदमाश कॉलेज के बाहर कुछ देर रेकी करता है। करीब 10 मिनट बाद मास्टर चाबी से कारों के लॉक तोड़कर उसमें बैठ जाता है। कार में रखे लेपटॉप-मोबाइल व पर्स को बैग में रखकर चोरी कर ले जाते नजर आ रहा है। शास्त्री नगर निवासी दिनेश शर्मा का कहना है कि मानसरोवर थाने में शिकायत दी है। एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी 3-4 गाड़ियों के लॉक तोड़कर चोरी की गई है। कारों में कई दोस्तों के एक साथ लेपटॉप-मोबाइल व पर्स-बैग रखे थे। बदमाश सारा सामान दो बैग में भरकर ले गया। चोरी गए माल की कीमत करीब 5 लाख रुपए से ज्यादा है। सभी के पर्स में रखे कैश को जोड़ने पर करीब 25 हजार रुपए से अधिक है।