जयपुर में क्लासमेट ने किया स्कूल छात्रा से रेप

ram

 जयपुर . जयपुर में एक क्लासमेट के स्कूल छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। घूमने के बहाने दिल्ली-कानपुर ले जाकर होटलों में जबरदस्ती रेप किया। डरा-धमकाकर रेप के दौरान आरोपी के मम्मी-पापा ने भी मारपीट की। झोटवाड़ा थाने में पीड़िता ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है। SHO (झोटवाड़ा) किशनलाल विश्नोई ने बताया- झोटवाड़ा निवासी 15 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। उसकी क्लास में पढ़ने वाले लड़के ने उसको घूमने चलने के बहाने बुलाया। मिलने पर आरोपी क्लासमेट ने पीड़िता से 25 हजार रुपए ले लिए। घूमने के बहाने दिल्ली व कानपुर ले गया। दिल्ली-कानपुर की होटलों में जबरन उसके साथ रेप किया। उसके बाद कानपुर से बस में बैठाकर जयपुर भेज दिया। अपने साथ ही दरिंदगी के बारे में नहीं बताकर नाबालिग छात्रा दोबारा स्कूल जाने लगी। इस दौरान आरोपी क्लासमेट ने दोबारा धमकी देकर आने को कहा। नवम्बर 2022 में उसको अपने साथ बरेली उत्तर प्रदेश ले गया। दो महीने तक नाबालिग छात्रा के साथ आरोपी क्लासमेट ने डरा-धमकाकर देहशोषण किया। घर से रुपए और गहने लेकर आने के लिए आरोपी के मम्मी-पापा ने दबाव बनाकर मारपीट की। लगातार हो रहे टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता भागकर जयपुर आ गई। घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाने के बाद कोर्ट के आदेश पर झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *