कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने अग्रसेन धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन ने स्वैच्छा से ब्लड डोनेट किया।
शिक्षा मंत्री ने फलौदी दौरे पर होने के कारण वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बॉर्डर जिलों के सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिलों में आपात तैयारी की समीक्षा करने के लिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री फलौदी जिले के प्रभारी मंत्री हैं जो अति संवेदनशील जिला है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार रात्रि को उन्हें फलौदी जाना पड़ा और रक्तदान शिविर को उन्होंने वर्चुअली संबोधित किया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए दिलावर ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से भी हम देश सेवा कर सकते हैं, क्योंकि आपात स्थितियों में आपका दिया रक्त लोगों की जान बचाने में काम आएगा। रक्तदान शिविर में 978 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। ब्लड डोनेट करने वालों को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह भी दिए गए।
दिलावर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस रक्तदान शिविर में शिक्षक संघ राष्ट्रीय, स्कूल शिक्षा परिवार, भारत स्काउट गाइड, हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड्स, एनसीसी कैडेट्स, निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों के साथ स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया।

शिक्षा मंत्री के जन्मदिन पर हुआ 978 यूनिट रक्तदान
ram