कोटा। आगामी खरीफ सीजन 2024-25 के लिए, राजफैड के प्रबंध निदेशक द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, कोटा जिले में समर्थन मूल्य पर उड़द और सोयाबीन की खरीद हेतु विभिन्न तहसीलों में कुल 9 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां गोविंद प्रसाद लड्ढा ने बताया कि उड़द का समर्थन मूल्य 7400 रुपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से प्रारंभ की जानी है। इसके लिए तहसील लाडपुरा में क्रय-विक्रय एवं भगवानपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति, तहसील सांगोद मेंसांगोद क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं कुंदनपुर ग्राम सेवा, तहसील खैराबाद मेंरामगंजमंडी क्रय-विक्रय, तहसील चेचट में चेचट ग्राम सेवा सहकारी समिति, तहसील दीगोद में सुल्तानपुर क्रय-विक्रय, तहसील इटावा में इटावा क्रय-विक्रय एवं खातोली ग्राम सेवा सहकारी समिति कुल 5 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों और 4 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के रूप में 9 खरीद केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कृषक अपनी गिरदावरी जिस तहसील से संबंधित है, उसी तहसील में जिन्स विक्रय हेतु पंजीयन करवाएं। पंजीयन के लिए गिरदावरी के पी-35 क्रमांक एवं दिनांक के साथ पटवारी के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कृषकों का पंजीयन ई-मित्र के माध्यम से जनाधार में लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओ.टी.पी. के आधार पर किया जाएगा।
उड़द एवं सोयाबीन की खरीद के लिए 9 खरीद केंद्र स्थापित, पंजीयन 15 अक्टूबर से
ram