80 सुंदर कांड राम मंदिर को समर्पित अगले 3 सुंदर कांड भारतीय हिंदू नववर्ष और भगवान श्री राम को समर्पित- दीपक माहेश्वरी

ram

बीकानेर। अयोध्या में राम मंदिर बनने के पश्चात 30 दिन वंदे मातरम् टीम और मारुति मस्त मंडल ने पूरे बीकानेर शहर में अखंड सुंदरकांड का आयोजन किया।उसके बाद भी मारुति मस्त मंडल के कार्यकर्ताओं का जोश कायम रहा। और शनिवार को 80 सुंदर कांड पाठ आयोजन सम्पूर्ण करके 81वा सुंदर कांड यूनिक स्टैंडर्ड स्कूल पुलिस लाइन गजनेर रोड पर रखा गया।
इस अवसर पर वंदेमातरम टीम के राष्ट्रीय संयोजक मान विजय कोचर द्वारा सुंदर काण्ड पाठ में युनिक स्टैण्डर्ड स्कूल में आयोजन कर्ता गिरीश रामावत को धर्मपत्नी सहित राम दरबार की तस्वीर भेंट की एवं रामनामी दुपट्टा ओढा कर सम्मानित किया।
81वें आयोजन में भारी संख्या में नर और नारी उपस्थित हुए और बहुत भक्तिमय वातावरण में दीपक माहेश्वरी की अगुवाई में पाठी मूल चंद सुथार ,श्याम परिक, प्रदीप पारीक, योगेश व्यास ,श्याम स्वामी, नगाड़े पर सोनू चुरा नरेंद्र भारद्वाज ,मारुति माहेश्वरी ने मधुर भक्ति भजनों से शमा बांध दिया।
इस अवसर पर हाल ही में राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय हिंदू रत्न से सम्मानित विजय कोचर का तिलक लगाकर दुपट्टा पहना कर यूनिक स्टैंडर्ड स्कूल प्रबंध कारिणी द्वारा सम्मान किया गया। मारुति मस्त मंडल के दीपक माहेश्वरी ने अगले 3 सुंदर कांड प्रभु श्री राम के साथ हिंदू भारतीय नववर्ष को समर्पित किए जाने की बात कही।⬇️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *