व्यवसायिक उपयोग करने पर 8 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

ram

टोंक। रसद कार्यालय के संयुक्त जांच दल द्वारा बुधवार को जिले में घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को रोकने की कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी इंद्रपाल मीणा ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी धर्मचंद अग्रवाल ने मैसर्स असलम मैरिज गार्डन, प्रो. सैफी खान सबीलशाह की चौकी टोंक के औचक निरीक्षण के दौरान 8 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रीक मोटर एवं एक गैस तौलने का धर्म कांटा रखा हुआ था। जिसको द्रविकृत पैट्रोलियम गैस नियंत्रण उल्लंघन के तहत मौके पर जब्त किया गया। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक अमित शर्मा समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
सक्षम परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में स्वेच्छा से अपना नाम हटवाएं
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से गीव अप अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों के नाम स्वेच्छा से हटाये जाने है। जिला रसद अधिकारी इद्रपाल मीणा ने बताया कि गीव अप अभियान के तहत बुधवार को जिला रसद कार्यालय टोंक में टोंक ग्रामीण के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उचित मूल्य दुकानदारों को गीव अप अभियान के आवेदन पत्र एवं पोस्टर देकर निर्देशित किया गया कि आपकी दुकान पर जो सक्षम पात्र परिवार है उनको गीव अप आवेदन पत्र देकर उनको प्रोत्साहित करंे। बैठक में प्रवर्तन अधिकारी धर्मचंद अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि बुधवार तक टोंक ग्रामीण के 366 परिवारों के 1 हजार 424 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *