झालरापाटन। झालरापाटन में हजरत खदीजातुल उलूम पब्लिक उच्च प्राथमिक स्कूल में 76 वे गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया स्कूल परिसर में राष्ट्र गीत के बाद बच्चो ने,अपनी अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहम्मद खालिद ने अपने सम्बोधन में कहा गणतंत्र दिवस केवल एक राजनीतिक घटना नहीं है, बल्कि यह हमारे संविधान की ताकत और हमारे लोकतंत्र की शक्ति को दर्शाता है. हमारे संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं, लेकिन साथ ही कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं. यह दिन हमें अपने कर्तव्यों का अहसास दिलाता है और एकता, अखंडता, और सामाजिक समानता के महत्व को समझाता है।।वही विशिष्ट अतिथि मोहम्मद कासिम भट्टी ने सभी बच्चो को और स्कूल के सदस्यों को गणतंत्र दिवस के दिन संकल्प दिलाया कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे। अपने साथ दूसरे के अधिकारों का भी ध्यान रखेंगे।
प्रोग्राम में मौलवी जुबेर द्वारा सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया गया वही हाजी जाफर हुसैन, मोहम्मद असरार गोरी,हाजी अखलाक गौरी द्वारा बच्चो को उपहार वितरण किये गए। कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद,विशिष्ट अतिथि पार्षद मोहम्मद कासिम भट्टी ,हाजी जाफर हुसैन,हाजी अखलाक गोरी,हाजी यूनुस गोरी रहे संचालन मोहम्मद मुफ़्ती तौसीफ स्कूल प्रिंसिपल मौलाना जुबेर कासमी , स्कूल मास्टर मौलाना अशफाक,हाफिज मसिउल्ल्हा,हाफिज जहूर, तौफीक,मोहम्मद अलीम,रिजवान,निसार,महफूज,मुफ़्ती जुनैद,मोहम्मद अफरोज,हाफिज वसीम,रिफाकत उपस्थित रहे।

झालरापाटन में हजरत ख़दीजतुल उलूम पब्लिक स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
ram