बालोतरा। 76 वें गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने 76 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व है। सदियों की पराधीनता के बाद भारत ने जिस स्वतंत्रता को हासिल किया था, वही स्वतंत्रता 26 जनवरी 1950 को भारत के प्रत्येक नागरिक के स्वतंत्रता का अधिकार बन पाई। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ पूरी सविधान सभा ने हमें विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान प्रदान किया, वह संविधान जो भारत के प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और बंधुता प्रदान करता है।
आज भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। अंतरिक्ष अनुसंधान में हमने विगत 5 वर्षों में अप्रतिम उपलब्धियां हासिल की है। भारत देश की बड़ी से बड़ी महामारी का डटकर सामना करने की क्षमता हमने देखी है। योग और अध्यात्म के क्षेत्र में तो समूचे विश्व में भारत निर्विकल्प राष्ट्र है। हमारे साथ जिन राष्ट्रों ने स्वराज की यात्राएं आरंभ की थी वे आज तक समस्याओं से जूझ रहे हैं पर भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र की दौड़ में निरंतर गतिमान है और निश्चित ही हम अपने लक्ष्य को शीघ्र हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम सब भारतीय नागरिकों के लिए गणतंत्र दिवस सम्मान और गौरव की अनुभूति कराने वाला विशिष्ट दिवस है। आइए, इस विशेष दिवस एक विशेष संकल्प करें कि हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए, अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत को विश्व पटल पर सदैव गौरवान्वित करते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि हमारे पशुपालकों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बालोतरा जिले ने नए प्रयास करते हुए देव ऋण योजना का प्रारंभ किया जो बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार के साथ पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुधारने में वरदान साबित हुई है। जिला प्रशासन द्वारा देव ऋण योजना के तहत अब तक कुल 3132 पशुपालकों की 46 करोड रुपए का ऋण, बिना भूमि रहन रखे प्रदान किया गया।
पचपदरा रिफाइनरी ने बालोतरा जिले के विकास को नए पंख दिए हैं। जल्द ही रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने वाला है। रिफाइनरी से निकलने वाले विभिन्न उत्पादों से जुड़े उद्योगों के लिए रीको द्वारा राजस्थान पेट्रो जीन की स्थापना प्रक्रियाधीन है। लगभग 4000 हेक्टेयर में फैला यह जोन बालोतरा जिले की तस्वीर बदलने में कारगर होगा। राइजिंग राजस्थान के तहत जिला बालोतरा के 2,434 करोड़ रुपए के कुल 108 एमओयू किए गए। इनसे बालोतरा जिले में 1 लाख से ज्यादा व्यक्तियों की रोजगार प्राप्त होगा।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड में मुख्य कमाण्डर, सब इंस्पेक्टर अमराराम भील के नेतृत्व में पुलिस विभाग, पुलिस थाना बालोतरा, 14वीं आरएसी, आरपीटीसी जोधपुर, एनसीसी एवं विद्यालय के दल शामिल हुए। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया। इस अवसर पर गायक मौली जीरावला ने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। साथ ही स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक-बालिकाओं के द्वारा व्यायाम, डंबल्स, लेजियम एवं पिरामिंड का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात एशियन स्कूल, शांति निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोजी किड्स स्कूल, उड़ान एकेडमी एवं वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वारा देशभक्ति गीत, राजस्थानी लोक नृत्य, नारी शिक्षा एवं अनेकता में एकता का संदेश देते हुए कार्यक्रम प्रदर्शित किए।
इस गौरवमयी दिवस पर हमारे वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव एवं विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने शहीदों के परिजनों एवं वीरांगनाओं को सॉल ओढ़ा एवं मालार्पण कर सम्मान किया।
समारोह के दौरान विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न विषयों से जुड़ी झाकियां आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झाकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथा कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।
समारोह में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्नर सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त पुलिस अधिकारी गोपाल सिंह, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री अमित दवे द्वारा की गई।