खाटूश्यामजी सीकर.राजस्थान विधानसभा चुनाव में खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया। स्वीप प्रभारी राजेंद्र सरोज ने बताया कि खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र नो बुथ थे और 10403 मतदाता थे जिनमें मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।कस्बे में बुथ न.149 में 958,बुथ न.150 में 1082,बुथ न.151 में 966,बुथ न.152 में 804,बुथ न.153 में 1042 ,बुथ न.154 में 695,बुथ न.155 में 607,बुथ न.156 में 793 तथा बुथ न.157 में 733 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। खाटूश्यामजी में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। हालांकि बुथ 152 में करीब डेढ़ घंटे वोटिंग मशीन खराब रही।इसके साथ नपा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान रहा। कस्बे के बुथ 153 में 6.55 बजे तक अंतिम मतदान हुआ।
खाटूश्यामजी में 73.82% मतदान हुआ 7680 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
ram