68वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

ram

झालावाड़। शिक्षा विभाग प्रारंभिक राजस्थान द्वारा 68वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ गुरूवार को आरपीएससी के पूर्व चेयरमेन श्याम सुन्दर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राजकीय खेल संकुल में किया गया।
शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा उच्च स्तर की तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिस खेल संकुल में इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है वह मैदान कई रणजी क्रिकेट मैचों के आयोजन का साक्षी रहा है। सभी खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर इस प्रतियोगिता में विजेता बनने का प्रयास करें।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में मेहनत, लगन एवं खेल की भावना का परिचय देते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें। उन्होंने कहा कि सही मायने में विजेता वही होता है जो खेल को अनुशासन के साथ खेलता है।
समारोह में उपस्थित खेल मंत्रालय से आए विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के आयोजक खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने का प्रयास करें तथा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से ही कोई न कोई आगे चलकर बड़ा खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन कर सकता है।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ की विधिवत घोषणा की तथा जिला कलक्टर ने भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इस दौरान झण्डारोहण किया गया एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। राजस्थान के समस्त 50 जिलों से आए लगभग 1200 खिलाड़ियों ने संकल्प अकादमी के छात्र-छात्राओं के बैंड वादन की सुमधुर धुन के साथ मार्च पास्ट किया। वहीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने एकल एवं सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अंत में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन नरेंद्र दुबे व पूनम रौतेला ने किया।
इस दौरान खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, नगर परिषद् झालावाड़ के सभापति संजय शुक्ला, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उप सभापति प्रदीप सिंह राजावत, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, प्रतियोगिता प्रभारी प्रधानाध्यापक भारत मीणा, शारीरिक शिक्षक डॉ. अलीम बेग सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *