उत्तराखंड शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में 66 प्रतिशत मतदान

ram

उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हुआ और 66 फीसदी वोट पड़े। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला।शाम पांच बजे तक कतार में लगे लोगों को वोट देने की अनुमति दी गई। मतदान मतपत्रों के जरिए हुआ। अधिकारियों ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अंतिम मतदान 66 प्रतिशत रहा।

छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर ज्यादातर स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ। कुछ लोगों ने मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने को लेकर हंगामा किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी मतदाता सूची में अपना नाम न होने की शिकायत की।उन्होंने कहा, “मैंने यह बात राज्य निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लायी है। वह इस मामले को देख रहे हैं।” कुछेक बूथों पर धीमी गति से मतदान की शिकायतें भी आयीं। प्रदेश भर में 100 शहरी स्थानीय निकायों के लिए चुनाव हुए हैं जिनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं।

शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी चिरप्रतिद्धंदी भाजपा और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं। मतों की गिनती 25 जनवरी को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *