नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस आयोजित

ram

भीलवाड़ा। नागरिक सुरक्षा के 62वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को श्रीमान् नियंत्रक जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार उपनियंत्रक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश मेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं अन्य मंत्रीगण व अधिकारीगणों द्वारा प्रेषित संदेशों का वाचन किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को नागरिकों की सुरक्षा नागरिकों द्वारा सुरक्षा अवधारणा एवं विभाग के मूल मंत्र ‘‘सर्व भूत हिते रतः‘‘ के मूल दर्शन के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के तहत इस संगठन का मूल उद्देश्य बाहरी आक्रमण से होने वाले हवाई हमले की स्थिति में स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा करना है। देश में बढ़ती प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के मध्यनजर भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 को प्रभावशील करते हुए 2009 में नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 में भी संशोधन कर इस प्रशिक्षित स्वयंसेवक संगठन को आपदा प्रबंधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। यह संगठन राज्य में आपदा प्रबन्धन एवं बचाव कार्यों के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य विविध कार्यो में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर सराहनीय भूमिका निभाता है। भारतवर्ष में राजस्थान पहला राज्य है जहां जिला स्तर पर स्थापित ई.ओ.सी. के अधीन प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की जिला त्वरित कार्यवाही दल 24 घंटे तैनात रहकर खोज एवं बचाव कार्य करता है।

समारोह के अंत में उपनियंत्रक ने मिठाई वितरित कर स्वयंसेवको के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *