डकैती की योजना बनाते 6 गिरफ्तार, बसेड़ी पुलिस की कार्रवाई

ram

धौलपुर। बसेड़ी थाना पुलिस ने डीएसटी की मदद से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डकैती की योजना बनाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। आरोपियों के पास से 32 बोर की 3 पिस्टल, बोर के 2 देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से एक बिना नंबरी बाइक भी बरामद की गई हैं।
बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के तहत स्थान के आसूचना अधिकारी और डीएसटी टीम ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग नई कृषि उपज मंडी बयाना रोड के पास डकैती की योजना बना रहे है। जिस सूचना पर थाना पुलिस के साथ डीएसट की अलग-अलग टीमों ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली।
पुलिस ने मौके पर डकैती की योजना बनाते हुए रोहित (19) पुत्र सत्यप्रकाश निवासी इंदे का पूरा थाना बसेड़ी, जय सिंह उर्फ मच्छर (25) पुत्र प्रताप सिंह निवासी झील बसेड़ी, सूरज (20) पुत्र भूपाल सिंह निवासी सिंगारई थाना कंचनपुर, छोटू उर्फ विष्णु (24) पुत्र रामसहाय निवासी कांसौटी खेड़ा थाना बाड़ी सदर, हजारी (22) पुत्र हरि सिंह निवासी बिदरपुर थाना कंचनपुर और ऋषिकेश (34) पुत्र पीतम सिंह निवासी परसोंदा थाना मनियां को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मौके से एक नाबालिग को भी डिटेन किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अवैध हथियारों और बिना नंबरी बाइक के साथ लोहे के प्लास, टांकी, हथौड़े, सरिया और सब्बल को भी बरामद किया हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *