जयपुर। राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूल से जुड़े करीब 27 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब से कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा आज दोपहर 3 बजे जयपुर में 5वीं और 6वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे पहले कल (बुधवार) को दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया था। 5वीं और 8वीं के रिजल्ट के साथ ही सत्र 2023-24 के परिणाम पूरे हो जाएंगे।
राजस्थान में 8वीं बोर्ड में इस बार राज्य के 12 लाख पचास हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। वहीं, 5वीं बोर्ड में 14 लाख 37 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। ऐसे में परीक्षा के तुरंत बाद ही दोनों कक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने के लिए टीचर्स को तुरंत लगा दिया गया था। इसके लिए जिलों में मुल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। अब रिजल्ट तैयार होने के बाद नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर ने रिजल्ट को अंतिम रूप दिया है।
पांचवीं में कोई फेल नहीं, आठवीं में होगा
पांचवीं क्लास में इस बार भी कोई स्टूडेंट फेल नहीं होगा। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया जाएगा। जो स्टूडेंट एग्जाम में उपस्थित नहीं था, उसे एक अवसर दिया जाएगा, फिर प्रमोट कर दिया जाएगा। आठवीं क्लास में स्टूडेंट्स को फेल किया जाएगा। तय मार्किंग से कम मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को फिर से आठवीं में बैठना पड़ सकता है। हालांकि इन स्टूडेंट्स को भी सप्लीमेंटरी का एक अवसर दिया जा सकेगा।
शिक्षा मंत्री को नहीं मिला अवसर
आमतौर पर शिक्षा मंत्री ही रिजल्ट जारी करते हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रिजल्ट जारी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आज शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल रिजल्ट जयपुर से जारी करेंगे।
बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था। 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। जिसमें 94.97 फीसदी बालक और 96.30 फीसदी बालिकाएं पास हुई थी। दरअसल प्रदेश में 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराई जाती है। आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में 95 हजार 226 स्टूडेंट्स को ए ग्रेड, 47 हजार 4924 स्टूडेंट्स को बी ग्रेड, 57 हजार 6782 स्टूडेंट्स को सी ग्रेड और 86 हजार 770 स्टूडेंट्स को डी ग्रेड मिली थी। जबकि 86 हजार 777 स्टूडेंट्स को पूरक घोषित किया गया है। यानी इन्हें ई ग्रेड मिला था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
Rajasthan 5th, 8th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।