झालावाड़। केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग द्वारा 54वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 (कबड्डी आयु वर्ग 14 व 17 वर्ष) का शुभारम्भ गुरूवार को पीएम केन्द्रीय विद्यालय झालावाड़ में जिला कलक्टर एवं प्रशासक अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
संभागीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय झालावाड़ को इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन का एक आवश्यक पहलू है। खेलकूद में जहां जीतने वाले को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है वहीं हारने वाले को अपनी गलतियां सुधारने का। इसलिए इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी जीते वे बड़े स्तर पर जिले का नाम रोशन करें और जो हारेंगे वो हिम्मत ना हारें अपने खेल में सुधार करें। इस दौरान उन्होंने कबड्डी को लेकर अपने जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया।
इस दौरान पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय झालावाड के प्राचार्य वेद प्रकाश मीणा ने कहा कि 54वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 (कबड्डी आयु वर्ग 14 व 17 वर्ष) 24 से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जयपुर संभाग की कुल 231 खिलाड़ी व 21 टीमें भाग ले रही हैं। इन खिलाड़ियों में से दो टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन व खिलाड़ियों के रहने, खाने सहित अन्य सुविधाओं की व्यापक तैयारियां सुनिश्चित की गई है।
इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा मशाल जलाकर प्रतियोगिता का आगाज किया गया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत सहित उत्साह से भरे गीतों व राजस्थानी गीतों पर युगल नृत्य की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही विद्यालय के शारीरिक शिक्षक द्वारा खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी महेश सिसोदिया, राजकीय बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चारूलता तिवारी, क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर से आए चयनकर्ता हरि सिंह, कविता, शारीरिक शिक्षक डॉ. अलीम बैग सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओम सिंह व अनुप्रिया ने किया।

54वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
ram


