54 विद्यार्थियों को मिलेगी न्यायमूर्ति डॉ. बी. पी. सराफ स्कॉलरषिप

ram

रतनगढ़। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा गत दिनों जारी किये गये कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में शहर की श्री गांधी बाल निकेतन के छात्र भानु प्रताप सिंह शेखावत पुत्र विजेन्द्र सिंह ने 97.17 प्रतिषत अंक के साथ प्रथम स्थान, अर्पित गौड़ पुत्र कुलदीप गौड़ व वैष्णवी स्वामी पुत्री महेन्द्र कुमार ने 93.83 प्रतिषत के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा पूर्वा माठोलिया पुत्री मधुसूधन माठोलिया ने 93.67 प्रतिषत के साथ निकेतन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिषत तथा 54 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये गये। वहीं कक्षा 12 कला वर्ग के परिणाम में भाविका नोखवाल पुत्री कपिल नोखवाल ने 96.20 प्रतिषत के साथ प्रथम स्थान, वाणिज्य वर्ग में माही पुत्री अरूण कुमार रामगढ़िया ने 95.20 प्रतिषत के साथ प्रथम स्थान तथा विज्ञान वर्ग में कुमकुम सैनी पुत्री जगदीष प्रसाद सैनी व निधि कंवर पुत्री विनोद सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से 94.60 प्रतिषत के साथ निकेतन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि निकेतन में भामाषाह डॉ. अषोक सराफ द्वारा अपने पूज्य पिताजी न्यायमूर्ति डॉ. बी. पी. सराफ की स्मृति में कक्षा 10 में 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त कक्षा 11 में प्रवेष लेने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरषिप स्कीम चलाई जा रही है जिसके तहत विद्यार्थियों को 16 हजार से 60 हजार तक की स्कॉलरषिप प्रदान की जाती है। साथ ही कक्षा 10 में स्कॉलरषिप से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 में 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने पर हिन्दी माध्यम में 10 हजार तथा अंग्रेजी माध्यम में 15 हजार रूपये की स्कॉलरषिप भी प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *