जिले की 37 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित

ram

धौलपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की 37 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं। ये ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त होने के 6 मानदंडों पर खरी उतरी हैं, जिसके आधार पर इन्हें टीबी मुक्त घोषित किया गया हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.धर्म सिंह मीणा ने बताया कि सितंबर 2022 में शुरू हुए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान शुरू किया गया था। अभियान के तहत विभाग के मापदंडों में खरी उतरने पर जिले की 37 ग्राम पंचायतों ने टीबी मुक्त होने का दर्जा हासिल किया हैं। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में निक्षय मित्रों की अहम भूमिका हैं। बिना निक्षय मित्र के किसी भी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता हैं। इसके चलते जिले में निक्षय मित्र बनाए गए और टीबी मरीजों को पोषण सामग्री
उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि अभियान के लिए बड़े स्तर पर निक्षय मित्र बनाए गए एवं मरीजों को उनसे पोषण किट वितरित करवाई गई। टीबी के इलाज में पोषण की अहम भूमिका हैं। जिसके लिए भी जिले में व्यापक जागरूकता एवं गतिविधियां संचालित की गई। 6 मानदंडों को पूरा करने पर घोषित किया टीबी मुक्त संदिग्ध टीबी मामलों की जांच प्रतिवर्ष (प्रति हजार लोगों पर 30 या अधिक टेस्ट), टीबी नोटिफिकेशन दर प्रतिवर्ष (प्रति हजार लोगों पर 1 या 1 से कम टीबी का मरीज, उपचार सफलता दर, 85 प्रतिशत रोगी इलाज के बाद सही होने चाहिए, ड्रग सस्पेक्टिबिलिटी टेस्ट, 60 प्रतिशत मरीजों की हाइटेक मशीनों से टीबी की जांच, निक्षय पोषण योजना का लाभशत प्रतिशत मरीजों को मिलना चाहिए तथा निक्षय मित्रों द्वारा शत प्रतिशत पोषण किटों का वितरण
लगातार जारी रहेगा अभियानः
सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान शेष ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए निरंतर जारी रहेगा। इसके लिए टीबी के मरीजों की जांच उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा साथ ही टीबी संबंधित जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, ताकि अन्य ग्राम पंचायतें भी टीबी मुक्त होने के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। अभियान के तहत घर घर सर्वे, कम्युनिटी मोबिलाइजेशन, जन जागृति के लिए नारा लेखन, स्कूलों में भाषण प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, काउंसलिंग, आमुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *