रोडवेज में 36 वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

ram

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रोडवेज अध्यक्ष श्रेया गुहा ने कहा कि इस तरह के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर “आत्मानो मोक्षार्थं जगत हितायच:” की भावना को सार्थक बनाते है। उन्होंने रक्तदान को ही समाज और मानवता की अप्रतीम और सच्ची सेवा बताया।

गुहा ने गुरुवार को रोडवेज मुख्यालय पर राजस्थान रोडवेज रिलीफ सोसाइटी, लायंस क्लब एवं एसएमएस अस्पताल के सहयोग से आयोजित 36वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का दीप प्रज्लवन कर शुभारंभ किया। शिविर में निगम के सभी आगारों की सहभागिता से लगभग 398 कार्मिकों ने रक्तदान कर अपने सामाजिक दायित्व को पूरा किया। शिविर में कुल 398 यूनिट रक्तदान हुआ।

राजस्थान रोडवेज रिलीफ सोसाइटी के संयोजक ताराचंद जैन ने बताया कि दुर्धटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं में धायल चालाक/परिचालक एवं यात्रियों का जीवन अमूल्य है, जिनके लिये इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे किसी भी जरुरतमंद को संकट के समय रक्त उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि रोडवेज निगम में विगत 35 वर्षों से रोडवेज रिलीफ सोसाइटी द्वारा रोडवेज कार्मिकों की सहभागिता से रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी, लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल जैन सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *