जोधपुर। क्रिश्चियन कन्वेंशन” सेंट ऐंड्रुज़ हॉल सरदारपुरा ’डी’ रोड जोधपुर में दिनांक 1 से 5 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जायेगा जिसमें पवित्र बाईबिल की शिक्षाओं पर प्रवचन, गीत-भजन गायन तथा मसीही समाज के बच्चों और युवाओं के लिये बाईबिल आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मसीही समाज का यह वार्षिक धार्मिक सम्मेलन जोधपुर शहर में पिछले 32 वर्षों से प्रशासन तथा पुलिस के सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है। जोधपुर क्रिश्चियन कन्वेशन समिती की कार्यकारिणी के अध्यक्ष रेव्ह. अमित कुमार श्रेष्ठ ने बताया कि इस वर्ष प्रभु के वचन देने के लिए भगलपुर यू.पी. से पास्टर अभिषेक मोरार आएंगे। यह सम्मेलन जोधपुर के मसीही समाज के लोगों का है जिसमें जोधपुर शहर में स्थित विभिन्न चर्चों के सदस्य महिलाएं, बच्चे, युवा तथा वृद्धजन समान रूप से शामिल होते हैं! इस सम्मेलन में मसीही समाज द्वारा धर्मगुरुओं की अगुवाई में हमारे जोधपुर शहर ,राजस्थान राज्य तथा संपूर्ण भारत देश की उन्नती, शांति, भाईचारे तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाती है। कन्वेंशन का उद्घाटन सामारोह दिनांक 1 अक्टूबर 2025 की संध्या 6 बजे सेंट ऐंड्रुज़ हॉल में होगा जिसमें जोधपुर के मसीही समाज के सभी धर्मगुरु अगुवाई करेंगे। कन्वेंशन के दौरान प्रत्येक दिन सुबह 8:30 तथा संध्या 6:00 बजे से आराधना की जाएंगी जिसमें कन्वेंशन क्वॉयर द्वारा मधुर गीतों में अगुवाई होगी! व्यवस्थाओं के लिए कन्वेशन के स्वंय सेवक अपनी सेवाएं देंगे। कन्वेंशन की संध्या की आराधना में भाग लेने के लिए निशुल्क बस सुविधा प्रदान की जाएगी। अन्य सभी सेवाओं के लिए कमेटी की विभिन्न समितियां कार्य करेंगी जिसमें अलग अलग संयोजक होंगे। इस अवसर पर एस एम चर्च के रेव्ह अमित कुमार श्रेष्ठ रेव्ह अविनाश मैसी रेव्ह क्रूस लॉयल रेव्ह दलेर मसीह मीडिया प्रभारी श्री नवीन पॉल सचिव श्री अनुराग लाल कोषाध्यक्ष श्री बबूश फ्रांसिस श्री रूडौल्फ फ्रांसिस एस एम चर्च के सचिव श्री सुशील हाबिल श्री संजीव बहादुर श्री सैमसन मेसी श्री संदीप मसीह श्री रॉबिंसन विलियम श्री अमित बेंजामिन श्री पवन जेम्स श्री रवि जौन श्री वीनस मार्टिन श्री सैमुएल मैसी आदि लोग भी उपस्थित थे।

जोधपुर मसीही समाज का 30वां वार्षिक धार्मिक सम्मेलन
ram