लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार

ram

धौलपुर। दिहौली थाना क्षेत्र में 10 अगस्त को फाइनेंसकर्मी के साथ हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने लूट के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की राशि 59700 रुपए को भी बरामद कर लिया है। घटना के दौरान उपयोग में ली गई बाइक को भी जब्त किया है।
लूट की घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी परमजीत पटेल ने बताया कि 10 अगस्त को स्वतंत्र माइक्रोफिन कम्पनी के फील्ड ऑफिसर सौरभ कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि वह लालपुर, रहसेना में मीटिंग कर कलेक्शन को लेकर अपनी बाइक से बगचौली लोधा जा रहा था। तभी तीन लोगों ने सहजपुर और रतनपुर के बीच में रोड पर एक बाइक से आकर उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद बाइक पर आए तीनों बदमाशों ने उसकी मीटिंग कलेक्शन की राशि को लूट लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस ने लूट के आरोपियों को चिन्हित किया। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीनों बदमाश रिंकू (19) पुत्र रामबाबू कुशवाह निवासी भूरा सुन्दरा का पुरा थाना मनियां, रज्जन (31) पुत्र रामबाबू कुशवाह निवासी बीधा का पुरा सरानीखेड़ा थाना सदर और शिवशंकर (24) पुत्र बबलू कुशवाह निवासी बीधा का पुरा सरानीखेड़ा थाना सदर को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने बदमाश रिंकू के घर से 59700 रुपए और लूट में उपयोग में ली गई बाइक को बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *