फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत 2850 किसानों को मिली डिजिटल पहचान

ram

बालोतरा। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने एवं उनकी समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में अब तक 2850 किसानों को यूनिक आईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

शिविरों का कार्यक्रम

जिले में 13 फरवरी, गुरूवार से समदड़ी, मजल, मंडापुरा और सांभरा ग्राम पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों के माध्यम से कृषक साथी अपना पंजीकरण कर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हो सकेगें।

डिजिटल प्रोफाइल

केंद्र सरकार की एग्रीस्टैंक योजना के तहत किसानों की डिजिटल प्रोफाइल तैयार की जा रही है। इसमें भूमि रिकॉर्ड, फसल की जानकारी और वित्तीय गतिविधियां जोड़ी जाएंगी। इससे किसान फसल बीमा, पीएम किसान निधि, फसली ऋण जैसी योजनाओं का लाभ बिना किसी अतिरिक्त प्रक्रिया के प्राप्त कर सकेंगे। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने किसानों से जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन के तहत खेती-किसानी को तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इतने किसानों को मिली डिजीटल पहचान

जिले में 05 फरवरी से आयोजित किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में अब तक ग्राम पंचायत रैवाडा मैया से 51, पचपदरा से 125, गौपडी से 303, मंडापुरा से 114, नेवाई से 276, भीमगोडा से 33, कोटडी से 404, भलरों का बाड़ा से 651, देवड़ा से 321, रानी देशीपुरा से 341, चाड़ो की ढाणी से 27, बायतु भीमजी से 13, जोगासर से 110 एवं खारड़ा मानसिंह से 132 समेत कुल 2850 किसानों को डिजीटल पहचान मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *