राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 250 वीं बोर्ड बैठक

ram

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं मंडल अध्यक्ष वैभव गालरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंडल मुख्यालय में राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की 250 वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयपुर के प्रताप नगर योजना में बन रहे माही अपार्टमेंट सेक्टर-23 में एमआईजी-बी के 143 एवं समृद्धि अपार्टमेंट में एमआईजी-ए के 96 फ्लैटों की स्वीकृत की गई निविदाओं के साथ ही मण्डल की अन्य योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

आवासन मण्डल की समस्त आवासीय योजनाओं की विकसित भूमि दर की संचालक मण्डल से स्वीकृति—
आवासन आयुक्त डाॅ. रश्मि शर्मा ने बताया कि मण्डल की समस्त आवासीय योजनाओं की विकसित भूमि दर वर्ष 2024-25 की अवधि दिनांक 01.07.2024 से 30.06.2025 की एवं शेष अवधि दिनांक 01.01.2024 से 30.06.2024 की संचालक मण्डल की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

मिशन मोड में करें नवीन आवासीय योजनाओं का क्रियान्वयन—
मण्डल अध्यक्ष वैभव गालरिया ने कहा कि मण्डल में चल रही बुधवार निलामी, प्रीमियम सम्पतियों के ऑक्शन तथा विभिन्न योजनाओं के प्रति आमजन का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि आवासन मण्डल आज भी किफायती दरों पर अपने आवास का सपना साकार करने के लिए आमजन की पहली पसंद है और हमें पहली पसंद बने रहने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने होंगे। उन्होंने अधिकारियों एवं अभियंताओं को आमजन के हितार्थ मिशन मोड में भूमि चिन्हिकरण कर नवीन आवासीय योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिये।

इस बैठक में सचिव डाॅ. अनिल कुमार पालीवाल, मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, मुख्य अभियंता टी.एस. मीणा, वित्तीय सलाहकार रोहिताश यादव एवं मुख्य सम्पदा प्रबंधक प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *