‘‘एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत एक साथ लगाए 2500 पौधे

ram

भीलवाड़ा। माननीय प्रधानमंत्री महोदय की मंशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रोत्साहित ‘‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान‘‘ के अंतर्गत मंगलवार को जिला पर्यावरण समिति, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल भीलवाड़ा और संकल्प पर्यावरण संस्थान भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में श्री महादेव मोक्षधाम, पटेल नगर में सघन वन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम सांसद श्री दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल और अधीक्षक वैज्ञानिक अधिकारी महेश सिंह कार्यक्रम में मंचस्थ थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दामोदर अग्रवाल ने उपस्थित जन समूह को पौधारोपण की महत्ता बताते हुए सभी अधिकारियों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों से एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सबको एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया।

इसके अतिरिक्त माननीय सांसद महोदय ने सभी आमजन से प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करने व कपड़े का थैला उपयोग करने का भी संकल्प दिलाया। दीपक धनेटवाल ने भी उपस्थित जन समूह को विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सूचना भी दी ।

कार्यक्रम में 21 प्रकार के 2500 पौधों का सघन वन पौधारोपण करते हुए उनका संरक्षण करने का भी संकल्प किया गया। इस कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में मैसर्स कृष्णा कॉटन जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री भीलवाड़ा ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सभी अधिकारी एवम् कर्मचारी एवं संकल्प पर्यावरण संस्थान के सभी सदस्यों इत्यादि का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में वृक्षारोपण की शुरुआत एक पेड़ मां के नाम मानव श्रृंखला बनाकर और राष्ट्रगीत गाकर की गईं। पर्यावरण संरक्षण एवं सघन वन वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एवं प्रत्येक आगंतुक ने अभियान के तहत एक पौधा अपनी मां के नाम पर समर्पित किया और बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भागीदारी निभाईं। वृक्षारोपण के पश्चात सभी विद्यार्थियों एवं समस्त आगंतुको को कपड़ो के थैले एवं कैप वितरण की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *