राठ इंटरनेशनल स्कूल मे NCC के 2023 बैच के 25 कैडेट को मिला A ग्रेड का सर्टिफिकेट और 25 नये विधार्थियो का किया चयन

ram

बहरोड़। राठ विधालय के शिक्षक जलेसिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र के राठ इंटरनेशनल स्कूल में 25 कैडेट ने 2023 मे NCC ज्वाइन की थी यह हमारा तीसरा बैच था आज 2 वर्ष की ट्रेनिंग पुर्ण होने पर NCC का A ग्रेड सर्टिफिकेट 1st राज. EME NCC कंपनी अलवर की टिम से लेफ्टिनेंट कर्नल एस एस शेखावत , सूबेदार बी विश्वास नायक रोशन कुमार के द्वारा दिये गये ।विद्यालय डायरेक्टर शिवानी यादव ने बताया कि विद्यालय में एनसीसी की बहुत दिनों से विद्यार्थियों के माता-पिता की मांग थी एक सपना था जिसको हमने पूरा किया इससे बच्चों में फिजिकल व अनुशासन और मानसिक विकास होता है।और आज नये 25 विद्यार्थियों का फिजिकल मेडिकल चैक कर के NCC मे चयन किया जाता है । इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर मोती लाल यादव ने बताया कि अब तक हमारे पास 125 एनसीसी कैडेट हो गये है प्राचार्य के.पी. बर्वे ,उप प्राचार्य कुसुम यादव, एकेडमिक डायरेक्टर संदीप यादव, कोऑर्डिनेटर अजय यादव ,मीना यादव नदनी आदी स्टाप ने स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *