झालावाड़। जिले की पुलिस थाना मनोहरथाना ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा 236.6 किलोग्राम तथा परिवहन मे प्रयुक्त वाहन ट्रक को जप्त कर 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया की थाना मनोहरथाना पर दिनांक 10.04.2024 को अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हैतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व इन्टर स्टेट नाका महाराजपुरा पर लोक सभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर आने जाने वाले वाहनो को सघनता से चैक करने तथा विशेष निगरानी रखने हेतू निर्देश दिये गये थे जिसके तहत अमरनाथ जोगी थानाधिकारी थाना मनोहरथाना के नेतृत्व मे गठीत टीम द्वारा इन्टर स्टेट बोर्डर नाका चौकी महाराजपुरा पर कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कुल 236.6 किलोग्गग्रम सहित परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक रजि. नम्बर PB 10 HQ 8335 को जप्त कर ओमप्रकाश पुत्र रामकिशन जाति हरिजन सिख उम्र 32 साल निवासी माछीवाडा पुलिस थाना माछीवाडा जिला लुधियाना राज्य पंजाब व हरदीपसिह पुत्र दर्शनसिह जाति सैनी सिख उम्र 45 साल निवासी माछीवाडा पुलिस थाना माछीवाडा जिला लुधियाना राज्य पंजाब को गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की है। थाना हाजा पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसधान थानाधिकारी पुलिस थाना कामखेडा के द्वारा किया जा रहा है।

236.6 किलोग्राम अवैध मादक डोडा चुरा समेत वाहन ट्रक जब्त, 02 आरोपी गिरफ्तार
ram