गंगापुर में रक्तदान शिविर में 211 यूनिट रक्त संग्रहण

ram


गंगापुर भीलवाडा। भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर द्वारा उगम कँवर डूँगर सिंह सालावत चैरिटेबल ट्रस्ट गंगापुर के सहयोग से रविवार को सोहस्ती वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 7 महिलाओं सहित 211 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।रक्तदाताओ को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार में हेलमेट , कंबल देकर सम्मानित किया गया। रक्त का संग्रह रामस्नेही चिकित्सालय व अरिहंत हॉस्पिटल भीलवाड़ा की टीम द्वारा किया गया। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ भाविप प्रांतीय रक्तदान प्रभारी देवराज सुल्तानिया,मेवाड़ बडवा राव अध्यक्ष नवरतन सिंह नाँदशा , कल्याण सिंह सालावत् , नगरपालिका चेयरमैन दिनेश चंद्र तेली , पूर्व अध्यक्ष चमन लोसर , शाखा अध्यक्ष चैनसुख जीनगर सचिव अखिलेश अग्रवाल ,शिविर प्रभारी तुषार अग्रवाल , प्रकल्प प्रभारी भेरूलाल सुराणा,दिनेश कुमार श्रोत्रिय ,पवन लोहिया ने मां भारती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गायन के साथ किया गया। इस दौरान रामनारायण वैष्णव , अशोक मूँदडा ,डॉ हेमंद्र सिंह , डॉ दिग्विजय सिंह , अरविंद चौधरी ,नंद किशोर तेली , महिला प्रमुख दीपिका सोनी , सुनीता लोसर , ममता जीनग़र , दया सैनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *