3 अगस्त को 2000 बेटियों को दिया जाएगा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण

ram

धौलपुर। अशोक शर्मा जगन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से 3 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा में बेटियों के लिए निशुल्क प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन को लेकर ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए पोस्टर का जिला कलेक्टर निधि बीटी द्वारा ट्रस्ट के कार्यालय पर पूर्व विधायक बनवारी लाल शर्मा व ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरजा अशोक शर्मा के साथ विमोचन किया गया ।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर ट्रस्ट द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण पहल की जा रही है जिसके अंतर्गत 2000 बेटियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही प्राथमिक उपचार के रूप में बुकलेट उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें प्राथमिक उपचार को लेकर संपूर्ण जानकारी का समावेश होगा यह आयोजन राष्ट्रीय अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मैं संबल प्रदान करेगा ।
इसके अलावा समारोह के दौरान एक पौधा देश के नाम के अंतर्गत पौधा रोपण भी किया जाएगा।

अशोक शर्मा जगन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरजा अशोक शर्मा ने बताया कि प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर में बेटियों को प्रशिक्षण सहभागिता का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा तथा उन्हें किट भी उपलब्ध कराई जाएगी हमारे क्षेत्र की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे वे समाज में सिर ऊपर करके राजाखेड़ा का नाम गौरवांवित कर सके ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बनवारी लाल शर्मा पूर्व जिला प्रमुख रामवती जाटव,केदार पोशवाल,रंजीत दिवाकर,पूरन कुशवाह,नाहर सिंह सरपंच, सुमित शर्मा, बनवारी सिसोदिया,समर्थ शर्मा,अशर्फी सिंह,रामवीर शर्मा,रामकिशोर शर्मा,मुकेश बघेल,मधुसूदन शर्मा,हुकम सिंह लोधा,गौरी शंकर,ब्रजेश मुखरैया,दिलीप पाराशर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *