सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान 2024 हरियालों राजस्थान ’’एक पेड़ मॉं के नाम’’ के तहत जिले में लगभग 10 लाख पौधें का वृक्षारोपण किया जा रहा है।
हरियाली तीज के अवसर पर 7 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम बानीपुरा हनुमान जी, ग्राम पंचायत बरनावदा, पंचायत समिति खण्डार में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। हरियाली तीज पर जिले के सभी विभागों द्वारा 2 लाख 45 हजार पौधे लगाये जायेगें। उक्त अभियान में लगाये जा रहे पौधो की जियोटेग भी की जा रही है।
जिला वृक्षारोपण नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी हरिराम मीना ने बताया कि उक्त दिवस पर मनरेगा से 75 हजार, वन विभाग 50 हजार, शिक्षा विभाग एक लाख एवं अन्य विभागों द्वारा 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने पंचायत समिति खण्डार के जिला स्तरीय कार्यक्रम का निरीक्षण किया जिसमे समुचित व्यवस्था के लिए विकास अधिकारी खण्डार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गोपाल दास मंगल, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भी साथ में उपस्थित रहे।
हरियाली तीज पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगएंगे 2 लाख 45 हजार पौधे
ram