6 साल से फरार 2 बदमाशों को पकड़ा

ram

धौलपुर। धौलपुर डीएसटी टीम की मदद से भरतपुर पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर भरतपुर पुलिस ने 5-5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। दोनों बदमाशों को भरतपुर जिले के भुसावर में गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई को लेकर भुसावर थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व बदमाश रामवीर (34) पुत्र रत्ती गुर्जर निवासी गढ़ी बाजना और रामेंद्र (28) पुत्र श्याम सिंह ने डकैत रामलखन, श्रीनिवास, बच्चन सिंह और धीरा के साथ मिलकर भागीरथ स्टोन क्रेशर और तिवारी स्टोन क्रेशर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में डकैत राम लखन, श्रीनिवास, बच्चन सिंह और धीरा पूर्व में गिरफ्तार हो चुके थे। घटना में शामिल बदमाश रामवीर और रामेंद्र पिछले 6 वर्ष से फरार चल रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि धौलपुर डीएसटी प्रभारी योगेश तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा, दीनदयाल शर्मा के साथ थाने की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिन्हें गिरफ्तार करने में धौलपुर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *