तेल के पीपे चुराने के आरोप में 2 गिरफ्तार, 42 पीपे बरामद

ram

टोंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र के बड़ा कुंआ मोती बाग रोड़ स्थित गोदाम में से विगत दिनों रात्रि के समय तेल के पीपे चुराने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 42 तेल के पीपे बरामद किये गये है। थानाधिकारी कोतवाली भंवरलाल ने बताया कि 26 नवम्बर को पीडि़त अशोक कुमार पुत्र सत्यनारायण गुप्ता निवासी बड़ा कुआँ हाल शर्मा कॉलोनी सवाईमाधोपुर रोड़ ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि हमेशा की तरह राजस्थान मार्ट छावनी को स्पलाई देने के लिये उसके छोटे भाई मुकेश को गोदाम पर भेजा तो स्टॉक चैक करने पर चोरी का पता चला, जिस पर उसने सम्पर्ण स्टॉक चैक किया तो लगभग पिछले तीन माह से विभिन्न ब्रान्ड के कुल 233 नग कम पाये गये। इस प्रकार अज्ञात लोगों द्वारा सितम्बर 2024 से अब तक गोदाम से कुल 233 नग चोरी कर लिये है। उन्होने बताया कि दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया, जिसमें पुलिस टीम गठीत कर तकनीकी सहायता से चोरों की पहचान कर चोरी करने वाले व चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी मोहम्मद आमिर पुत्र मो. साबिर (32) साल निवासी शशी मार्ग गुलजार बाग एवं निसार उर्फ निसार मियाँ पुत्र अहमद खाँन जाति भिश्ती मुसलमान (30) निवासी गैस गोदाम के पास धन्नातलाई थाना कोतवाली टोंक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 तेल के पीपे बरामद किये है।

उन्होने बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी मो. आमिर से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके साथचोरी करने वाला कामिल खान पुत्र शाहिद मियाँ निवासी गुलजार बाग एवं चोरी का माल खरीदने वाला बनवारी लाल साहु पुत्र रामनिवास साहु निवासी सवाईमाधोपुर रोड़ गोयल अस्पताल के पिछे टोंक थाना कोतवाली टोंक है जो फरार चल रहा है, जिनकी तलाश जारी है। थानाधिकारी कोतवाली भंवरलाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आमिर अपने दूसरे साथी कामिल खाँन के साथ मिलकर रात्री के समय गोदाम के पास खण्डर की तरफ लकड़ी की सीढ़ी लगाकर सीढ़ी की सहायता से तीन मंजीले उपर गोदाम में जाली हटाकर प्रवेश कर तेल के पीपे को बाहर निकाल रस्सी की सहायता से खण्डर की तरफ नीचे उतार देते तथा अलसुबह ई-रिक्शा किराये पर लेकर तेल के टीन उसमें रखकर अपने जानकार निसार व बनवारी लाल साहु को बेच देते थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *