AFSPA से 19 पुलिस थाना क्षेत्रों में रहेगी छूट, मैतेई समुदाय बाहुल्य इलाकों को प्रतिबंध रखा गया बाहर

ram

मणिपुर भयानक जातीय संघर्ष की आग में झुलस रहा था। हालात से निपटने के लिए पूरे राज्य में अफस्पा लागू किया गया। मंगलवार को सेना के विशेष अधिकार अधिनियम को फिर से मणिपुर तक बढ़ा दिया गया। अगले 6 महीने तक पूरे मणिपुर में अफस्पा लागू रहेगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्र ने दो अन्य पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में अफस्पा की अवधि बढ़ा दी थी। केंद्र ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘आतंकवादी और चरमपंथी मणिपुर में लगातार हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।’ इसके अलावा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है।
सभी मुद्दों पर गौर करने के बाद मणिपुर के राज्यपाल ने कहा कि राज्य में सशस्त्र बलों की तैनाती की जरूरत है. इसलिए मणिपुर में अफस्पा की अवधि अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले सितंबर से अप्रैल तक अफस्पा लागू किया गया था. विशेष अधिकार अधिनियम को अप्रैल में फिर से बढ़ा दिया गया। सेना के विशेष अधिकार अधिनियम ‘एएफएसपीए’ को हटाने की मांग को लेकर मणिपुर में इरम शर्मिला चानू की भूख हड़ताल के बारे में हर कोई जानता है। लेकिन उस कानून की वजह से केंद्र मणिपुर में शांति लाने के लिए बेचैन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *