पाली. प्रख्यात वैज्ञानिक एंव सांख्यिकीविद् प्रो. पी.सी. महालोनोबिस के आर्थिक नियोजन एंव सांख्यिकी विकास के योगदान के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके जन्म दिवस 29 जून 2024 को अठाह्रवां सांख्यिकी दिवस जिला परिषद् सभागार में मनाया जायेगा। यह जानकारी उप निदेशक ,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग , राजेन्द्र कुमार टांक ने दी । उन्होंने बताया कि भारत सरकार एंव नीति आयोग के निर्देशानुसार Use Of Data For Decision Making की थीम पर मनाया जायेगा। इस समारोह में आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग के जिला एंव ब्लॉक कार्यालयों के समस्त अधिकारी व कर्मचारी भाग लेगे। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी,अन्य विभाग में कार्यरत सांख्यिकी कार्मिक एंव कॉलेज व विद्यालयों के विधार्थी भी भाग लेंगे।
18 वां सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जायेगा
ram