विशाल हृदय जांच शिविर में जिले से 17 रोगियों को जयपुर किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

ram

-चिन्हित मरीजों को साई हार्ट हॉस्पिटल द्वारा दिया जायेगा निःशुल्क हार्ट सर्जरी का लाभ

भीलवाडा। प्रदेश में हृदय की बीमारियों से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए अच्छी खबर है। खासतौर पर वे परिजन जो पर्याप्त पैसों के अभाव में अपना व बच्चों का इलाज नहीं करा पा रहे। इसके लिए साई हार्ट हॉस्पिटल, अहमदाबाद व चिकित्सा विभाग, राजस्थान के तत्वावधान में 28 जुलाई को महावीर कॉलेज, वर्धमान पथ, सी स्कीम, जयपुर में विशाल निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को जिले से 17 हृदय रोग से पीड़ित व्यक्तियों के विशेष वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ0 संजीव शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर जयपुर जांच के लिए रवाना किया गया। इस दौरान एडीएनओ, आरबीएसके शांतिलाल, व.स. आशीष पंचोली, आरबीएसके टीम के सदस्य सहित सत्य साई संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि साई हास्पीटल, अहमदाबाद व चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस विशाल हृदय जांच शिविर में जिले से अधिकाधिक हृदय रोग से पीड़ित मरीजों का पंजीयन कर शिविर में भिजवाने के लिए निर्देश प्रदान किये गये है। इस हेतु जिले से शनिवार को विशेष वाहन भेजकर 16 बच्चों व एक 30 वर्षीय महिला सहित कुल 17 व्यक्तियों को जांच के लिए जयपुर भिजवाया गया है। इनकी देखभाल के लिए एक आयुष चिकित्सक को लगाया गया है। इस जांच शिविर में हार्ट की जन्मजात समस्या सीएबीजी, पीडीए, वीएसडी, एमवीआर, एएसडी, हृदय में छेद की समस्या एन्जीयोग्राफी व एन्जीयोप्लास्टी आदि की समस्या से ग्रसित मरीज इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ ले सकते है। उक्त शिविर में जांच के उपरान्त जिन मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता होगी, उनको निःशुल्क सर्जरी का लाभ सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल, अहमदाबाद द्वारा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *