झालावाड़। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, झालावाड़़ के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झालावाड में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 650 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया। शिविर का जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित आशार्थियों को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि शिविर में आए हुए सभी आशार्थी अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार शिविर में आई प्लेसमेन्ट एजेन्सियों में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार हेतु चयन किया जा रहा है। साथ ही यहां विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। जिससे उन्हें जीवन में कई जगह मदद मिलेगी। जिला रोजगार अधिकारी अंकुर शर्मा ने बताया कि शिविर में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नून हॉस्पिटल भवानीमंडी, नवभारत फर्टिलाइजर जयपुर, स्वतंत्र माइक्रो फिन लि. कोटा, भूमि टेक केयर, अहमदाबाद, ग्रो फास्ट ऑर्गेनिक डायमण्ड, प्रा.लि. भोपाल, एक्सीस बैंक एनआईआईटी, राजस्थान टेक्स टाइल मिल्स, भवानीमण्डी द्वारा टेक्नीशियन, रिलेशनशिप ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ, फार्मेसी, फील्ड ऑफिसर, मशीन ऑपरेटर, ग्रुप लीडर, कस्टमर रिलेशन एक्जीक्यूटीव, सेल्स एक्जेक्यूटीव, असीस्टेंट मैनेजर आदि पदों पर भर्ती की गई। उक्त शिविर में रोजगार के लिये कुल 167 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया जबकि राजस्थान आजीविका विकास निगम द्वारा संचालित प्रशिक्षण संस्थानों, प्रथम एजूकेशन फाउण्डेशन, उदयपुर, पी.एन.बी. आरसेटी झालरापाटन, सी.एफ.एल.सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया झालावाड़ तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झालावाड ने रोजगार परक प्रशिक्षण के लिये 193 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। राजस्थान ग्रामीण बैंक, झालावाड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झालावाड ने कुल 26 आशार्थियों को स्व-रोजगार संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर मंे 19 संस्थानों ने भाग लिया।
रोजगार सहायता शिविर में 167 आशार्थियों का किया प्रारंभिक चयन
ram


