राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

ram

गंगानगर। ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ की थीम पर शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगानगर में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रत्येक मतदाता का महत्व है। लोकतांत्रिक प्रणाली और संविधान की पालना से देश निरंतर तरक्की कर रहा है। देश के मजबूत लोकतंत्र पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हों या लोकसभा, मतदान में गंगानगर जिला हमेशा अग्रणी रहता है। यह महिलाओं के साथ-साथ समस्त मतदाताओं की जागरूकता और सहभागिता से संभव हुआ है। जिले में नवमतदाताओं की संख्या बढ़ने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी मतदाताओं से निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने और शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान करते हुए कहा कि जो युवा अब 18 वर्ष के हुए हैं, वे भी मतदाता सूची में नामांकन अवश्य करवाएं।
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ सुभाष कुमार ने मतदाता दिवस और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता के लिये प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के पश्चात नए मतदाताओं में एपिक कार्ड वितरण करते हुए निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर, नवमतदाता, ट्रांसजेण्डर मतदाता, विशेष योग्यजन मतदाता, निर्वाचन कार्य में सहयोग करने वाले कर्मचारियों तथा संस्थाओं, आईकनस् को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गंगानगर उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार, एसीएम स्वाति गुप्ता, सीडीईओ गिरजेशकान्त शर्मा, कन्या महाविद्यालय प्राचार्य पूनम सेतिया, स्वीप समन्वयक रमन असीजा, अशोक शर्मा, राकेश बंसल, भूपेन्द्र सिंह, भंवरलाल स्वामी, प्रशिक्षु आरएएस सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *