अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर के हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के निकट और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी। घटना के बाद ग्राउमन चाइनीज थियेटर और मैडम तुसाद संग्रहालय के आसपास की सड़कों पर वाहनों की भीड़ देखी गई और हर ओर से सायरन बजने की आवाज आ रही थी। जंगल की आग अल्टाडेना के ईटन कैन्यन तक फैल गई, और अग्निशामक अब कथित तौर पर नियंत्रण से बाहर तीन बड़ी आग को बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई हैकैलिफॉर्निया में कम बारिश और ज्यादा तापमान के कारण जंगल और इसके पेड़- पौधे शुष्क हैं। ऐसी स्थितियां आग भड़काने के लिए काफी हैं। दक्षिणी कैलिफॉर्निया तट से पश्चिम की ओर बह रही तेज हवाओं ने आग में घी का काम किया है। ये हवाएं 160 किमी/घंटा तक तेज हो सकती हैं। फायर डिपार्टमेंट के चीफ क्रिस्टिन क्रोले ने कहा है कि आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन अभी इसमें काफी वक्त लग सकता है।

1,400 लोग लगे हैं, फिर भी कैलिफोर्निया में क्यों नहीं पाया जा रहा आग पर काबू?
ram