’14 आतंकी, 400 किलो आरडीएक्स…’, 34 गाड़ियों में बम रखने की धमकी; मुंबई में हाई अलर्ट

ram

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस को गुरुवार के दिन ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक ऐसा मैसेज मिला। इस मैसेज के मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच और अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इस धमकी भरे मैसेज में दावा किया गया कि 14 आतंकी मुंबई में दाखिल हो चुके हैं और उन्होंने 400 किलो आरडीएक्स के साथ 34 गाड़ियों में बम रखे हैं।

क्राइम ब्रांच से लेकर ATS तक जांच में जुटी
इस मैसेज ने पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है, खासकर ऐसे वक्त में जब मायानगरी गणेश उत्सव की रौनक में डूबी है। पुलिस ने तुरंत इस धमकी की जांच शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच से लेकर एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) तक, सभी एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने में जुट गई हैं। मैसेज में एक संगठन का नाम भी सामने आया है- ‘लश्कर-ए-जिहादी’। पुलिस इस संगठन की सच्चाई और मैसेज भेजने वाले की तलाश जुटी है।

गणेश उत्सव के बीच सुरक्षा चाक-चौबंद
शनिवार को गणेश उत्सव का आखिरी दिन है, जब लाखों लोग सड़कों पर निकलेंगे। ऐसे में पुलिस कोई जोखिम मोल लेने के मूड में नहीं है।

शहर के अहम ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिरों, बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर रखी जा रही है। कांबिंग ऑपरेशन यानी सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कोई अनहोनी न हो। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर यकीन न करें और किसी भी शक भरी हरकत की खबर तुरंत दें।

क्या है ‘लश्कर-ए-जिहादी’?
मैसेज में जिस ‘लश्कर-ए-जिहादी’ का जिक्र है, उसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस इस नाम की सच्चाई खंगाल रही है कि ये कोई असली संगठन है या फिर किसी ने धमकी देने के लिए ये नाम गढ़ लिया। इसके साथ ही, व्हाट्सएप मैसेज की जांच से ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इसे भेजा किसने और क्यों। तकनीकी टीमें इसकी तह तक जाने में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *