धौलपुर। जलभराव से टापू पर फंसे बकरी चराने गए 13 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बीछिया के गांव के पास डाबरीपुरा में टापू पर देर रात को 13 लोग फंस गए। सभी लोग पशु चराने के लिए गए हुए थे। जो लौटते वक्त बारिश की वजह से हुए जल भराव के बीच टापू पर ही फंस गए। रात 12:00 बजे प्रशासन को लोगों की फंसने की सूचना मिली। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत और एसडीएम साधना शर्मा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने रस्सा डालकर टापू पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कोतवाल प्रमेंद्र रावत ने बताया कि धौलपुर जिले में जारी बारिश के बीच कुछ लोग अपने पशु चराने के लिए डाबरीपुरा के टापू पर चढ़ गए। पशु चराने के बाद जब लोगों के लौटने का टाइम हुआ तो उनका टापू बारिश की वजह से चारों ओर से पानी से घिर गया। जिसके बाद टापू पर फंसे लोगों ने शोर मचा दिया। मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी। जिसकी बात रात 12 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन 1 बजे तक चला।
कोतवाल ने बताया कि टापू पर फंसे सभी लोग एक ही गांव के आसपास के रहने वाले थे। जिन्हें देर रात को एसडीआरएफ टीम के साथ रस्से की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

जलभराव से टापू पर फंसे बकरी चराने गए 13 लोग, रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
ram


