12 चाईनीज मांझे की चरखीया बरामद, प्रशासन ने ड्रोन वीडियोग्राफी कर कार्यवाही की

ram

रतनगढ़। जिला कलक्टर चूरू द्वारा प्रदत निर्देशों कि पालना में नगरपालिका द्वारा भंवर लाल सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न बाजारों में औचक निरीक्षण कर चाईनीज माझे की धरपकड़ की कार्यवाही सम्पादित की जिसमें कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 12 चरखी चाईनीज माझे की जब्त की गई। उक्त टीम में हनुमान राम टिण्डल, महिपाल सिंह फायरमैन, दिनेश फायरमैन, जयप्रकाश ड्राईवर, गुलाम मोहम्मद स.से. इन्द्रचंद स.से मय पुलिसदल सम्मिलित थे। जब्त की गई चरखियों को पालिका में पालिका कर्मियों के समक्ष आग के हवाले कर दिया गया। दूसरी ओर वार्ड संख्या 15 में एक 35 वर्षीय महिला चाईनीज मांझे की चपैट में आने से पैर में लगने से चोटिल हो जाने पर राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सको ने ईलाज करते हुए चार टांके लगाए गए। वहीं उपखंड अधिकारी अमीत कुमार वर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति पर कस्बे में होगी ड्रोन वीडियोग्राफी, प्रशासन द्वारा शहर में ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर चाईनीज मांझे नहीं बेचने व खरीदने की अपील करवाई‌। मकर संक्रांति के अवसर पर कोई व्यक्ति चाईनीज, नॉयलोन मांजे से पतंगबाजी करते हुए पाया जाता है तो ड्रोन वीडियोग्राफी कर की जायेगी व कानूनी कारवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *