इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं 11 नई फिल्में और वेब शोज

ram

दिवाली वीक पर सिनेमा में दो बड़ी फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुईं है। अगर आप भी सिनेमा देखने के शौकीन हैं लेकिन ये फिल्में नहीं देखे पाएं तो आपको बता दें कि इस सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धांसू 11 नई फिल्में और वेब शोज रिलीज होने वाले हैं। थिएटर जाने के बजाय आप घर में बैठकर ये नई फिल्में और वेबशोज देखे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए 11 नई फिल्में और वेब शोज की लिस्ट तैयार करके लाएं। करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से लेकर सामंथा रुथ प्रभु की ‘सिटाडेल: हनी बनी’ तक, जैसे कई नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक क्या नया वेब शो और फिल्में देख सकते हैं, बनाएं अपनी वॉचिंग लिस्ट। Jio Cinema पर ‘डेस्पिकेबल मी’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें ग्रू एक विलने है, लेकिन काम हीरो वाला करता है। वो परिवार में एक बीवी, तीन लड़कियां और नन्हें मुन्ने बेटे के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिताता है, हालांकि, इस बार उसके सामने नई चुनौतियां होगी। इस फिल्म में कॉमेडी और इमोशंस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *